STD full form, STDs full form, what is the full form of STD in hindi.
STD सेक्स से संबंधित बीमारी है जो सेक्सुअल पार्ट में होता है. यह बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है, सेक्सुअल पार्ट में होने के कारण अधिकांश लोग इसको शेयर करने में शर्माते है जिससे यह बीमारी और भी खतरनाक हो जाती है. STD के अंदर अलग अलग प्रकार के बीमारियों का सूची सामने आ जाता है जिसको जानना बहुत ज़रूरी है. STD full form, इसके कारण, लक्षण, और बचाव के उपाय जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट पूरा पढ़े.
STD Full form | एसटीडी का फुल क्या है?
STD Full form : Sexual Transmitted Disease
STD Full form in hindi : : यौन संक्रमित रोग
एसटीडी क्या है | what is STD in hindi?
जैसे कि आपको पता चल गया है कि STD का फुल फॉर्म Sexual Transmitted Disease है जिसे STDs के रूप में भी जाना जाता है. वही venereal diseases यानी VD या Sexual Transmitted infection (STI) भी कहा जाता है.
यह सेक्सुअल बिमारी है यानी सेक्स ऑर्गन (प्राइवेट पार्ट) में होने वाली बीमारी है जिसमे HIV/AIDS, क्लैमाइडिया (chlamydia), हर्पिस, जनन अंग हर्पिस, जनन अंग मस्सा, gonorrhea इत्यादि है. hepatitis, syphilis, और trichomoniasis भी STDs के उदाहरण हैं.
एसटीडी फैलने/ होने के कारण | causes of STDs in hindi
एसटीडी बैक्टीरिया, वायरस और पराइट्स से होता है जो अलग अलग बीमारियों को जन्म देती है जैसे –
→ बैक्टीरिया से chlamydia, gonorrhea, और syphilis होता है.
→ वायरस से HIV, जनन अंग हर्पिस, और जनन अंग मस्सा होता है जो पर्सनल चीज़ों को शेयर करने से नही फैलता.
→ हर्पिस बी (herpes B) खतरनाक होता है जो हर्पिस बी से ग्रसित रोगी के त्वचा के संपर्क आने से दूसरे व्यक्ति के में भी फैल सकता है. पर्सनल चीज़ों के शेयर से भी फैल जाता है.
STD सेक्सुअल रिलेटेड है तो आप सोच रहे होंगे कि यह सिर्फ sex से ही फैलता होगा, आप सही भी है पर कुछ अन्य कारण भी हो सकते है जैसे :
- सामान्य सेक्स, एनल सेक्स, ओरल सेक्स से,
- STD से ग्रस्त व्यक्ति के वीर्य (semen) से,
- अलग अलग स्त्री या पुरूष से संबंध बनाने में.
- अगर एक माता एसटीडी से ग्रसित है तो प्रेगनेंसी के दौरान या प्रेगनेंसी के बाद स्तनपान कराने से STD माता से बच्चे के में फैल जाता है
रक्त (blood) से :
- STD से ग्रसित किसी व्यक्ति के खून को दूसरे के शरीर मे चढ़ाने से,
- सर्वाजनिक सलून में एक ही उस्तरे, ब्लेड से शेविंग करने से.
कुछ एसटीडी जैसे हर्पिस B का वायरस बहुत ही खतरनाक होता है जो टॉवल, ब्रश, साबुन, बतर्न, कपड़े, बाथरूम शेयर करने में भी फैल जाता है.
पर एड्स जैसी STD टॉवल, ब्रश, साबुन, बतर्न, कपड़े, बाथरूम शेयर करने से नही फैलता.
• HIV का full form | • ICU का full | • WHO का full form
एसटीडी के लक्षण | symptoms of STDs in hindi?
जैसे कि आपको पता है STD के कई टाइप है जैसे HIV / AIDS, HPV, क्लैमाइडिया (chlamydia), हर्पिस, जनन अंग हर्पिस, जनन अंग मस्सा, gonorrhea hepatitis, syphilis, और trichomoniasis तो इन सबके अलग अलग लक्षण होंगे, सब अलग अलग तरह की बीमारियां है तो लक्षण होंगे.
इसकी जानकारी हम अगले पोस्ट में पूरी डिटेल्स के साथ देंगे.
एसटीडी के उपचार | treatment and cure of STD?
कुछ STDs का उपचार और इलाज संभव है तो कुछ STDs का असंभव है जैसे :
बैक्टीरियल STD : बैक्टीरिया से होने वाली एसटीडी chlamydia, gonorrhea, और syphilis का एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज और उपचार संभव है.
वायरल STD : वायरल STD जो वायरस से फैलता है जैसे HIV,HPV और herpes का इलाज असंभव है.
यह वायरस व्यक्ति के DNA, रक्त, cells, वीर्य आदि में फैल जाता है जिसका इलाज अभी तक नही मिल पाया है.
तो STD full form – एसटीडी, सेक्स से सम्बंधित बीमारी, कारण, लक्षण के बारे में यह जानकारी कैसा लगा ज़रूर बतायें. मन मे कोई सवाल हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते है. STD की फुल इन्फॉर्मेशन के लिए अगली पोस्ट का इंतजार करें.
आगे आने वाली लेख के updates पाने के लिए ईमेल पर सब्सक्राइब कर ले या हमारा फेसबुक पेज लाइक कर ले ताकि नोटिफिकेशन आप तक पहुच जाए. साथ ही पोस्ट को फेसबुक व्हाट्सएप्प में शेयर करना ना भूले. धन्यवाद.
Nice post brother please visit also FullFormofhindi.com